14 -09 -2024
tvs iqube battery price : इतने प्राइस में तो एक साइकिल जाएगा है इतनी सस्ती
Source : Social Media
Pawan Sharma
Arrow
TVS बाइक के दीवाने सभी लोग हैं लेकिन इसके इलेक्ट्रिक स्कूटी के दीवाने भी बहुत लोग हैं लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता
यह इलेक्ट्रिक स्कूटी कितने में मिलता है कीमत के बारे में जाएगे !
TVS मोटर्स ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च 6,466 रुपए आता है। साथ ही, GST की सेविंग होती है।
इस तरह 50,000Km पर iQube 93,500 रुपए की बचत करता है।
कंपनी ने गारंटी दिया है कि यह स्कूटी 4 घंटे और 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और यह 145 किलोमीटर तक चल सकता है
फीचर की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन,
ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन,
32 लीटर स्टोरेज स्पेस साथ इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। मिलेगा
Revolt RV400 : जबरदस्त फीचर और प्राइस है इतनी
Learn more