27-09 -2024

धमाकेदार इंजन के साथ नई Bajaj Pulsar N125 फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने जा रही हैं 

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

बजाज ऑटो अपनी नई कम्यूटर बाइक Pulsar N125 पर कई सालो से काम कर रही है। इस फेस्टिवल सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। 

Pulsar N125 में बड़े आकार के एलईडी हेडलैंप और शार्प एक्सटेंशन के साथ मांसल ईंधन टैंक सहित फ्रंट फेसिया देखी गई है। 

बाइक की पीछे की तरफ एक ड्यूअल एलईडी टेललैंप सेटअप के साथ टेल सेक्शन भी देखने के लिए मिली है। साथ ही यह टर्न इंडिकेटर हैलोजन से लैस रहने वाली है।

सस्पेंशन की बात करें तो यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक से लैस हैजबकि स्टॉपिंग पावर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक से मिल सकती है। 

इसमें आपको 17 इंच के पहिए मिलेगा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के बजाय कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिए पल्सर N125 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलसीडी के साथ आ सकती है।

Pulsar N125 में N150 के इंजन का छोटा वर्जन देखने के लिए मिल  सकती है।125cc का एयर-कूल्ड इंजन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी हो सकता है।

और इस बाइक की कीमत की बता करे तो ये आपको 1 लाख रुपये में मिला जाएगा !