27-09 -2024

Oben Electric Bike - पर दशहरा के मोके पर मिलेगा 30,000 का डिस्काउंट

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

 फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अब घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओबन इलेक्ट्रिक ने जबरदस्त ऑफर लाया है।

 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक ग्राहक Oben Electric की इलेक्ट्रिक बाइक्स को ऑफर के तहत कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

इस बाइक में आपको 30000 रुपये की बचत मिलेगा बाइक आसली कीमत तो 1,49,999 रुपये है लेकिन फेस्टिव ऑफर के तहत इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को घटाकर 1,19,999 रुपए कर दिया है। 

बाइक की खरीद के साथ 5 साल की बढ़ी हुई वारंटी और iPhone 15, iPad Mini और Sony हेडफ़ोन जीतने का मौका भी मिल रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको Oben के शो-रूम मिलेगा

ये बाइक काफी तेज और पावरफुल है। 4.4 kWh क्षमता की बैटरी  IP67 रेटिंग के साथ फुल चार्ज 187km की रेंज देती है। 0-80% तक चार्ज  सिर्फ 2 घंटे का समय लगेगा 

फीचर्स की बता करें तो इसमें आपको राइडर अलर्ट सिस्टम, जियो फेंसिंग थेफ्ट प्रोटेक्शन,200mm ग्राउंड क्लियरेंस, 230 mm वाटर वेडिंग ईको, सिटी  हैवोक राइडिंग मोड्स

और कीमत की बता करें तो ये बाइक आपको 1,19,999 रुपए में मिलेगा