17-09 -2024

Nissan ला रहा है फैमिली के लिए किफायती  7-सीटर कार! कीमत इतनी

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

Nissan की ये आने वाली नई कार  Renault Triber पर बेस्ड होगी, सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी है 

इस साल के मध्य में बाजार में उतारा जाए. इसके अलावा कंपनी Qashqai एसयूवी को भी यहां के बाजार में उतारने का विचार कर रही है. 

किफायती एमपीवी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी  इस एमपीवी को संभवत 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोलइंजन 

 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाए नेचुरल एस्पायर्ड इंजन 72PS की पावर 

96Nm का टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है

फीचर की बता करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी ..

के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, रिमूवेबल थर्ड रो...

पुश-बटन स्टार्ट, सेकेंड रो रीक्लाइन, रूफ माउंटेड एसी वेंट मिडल और थर्ड रो के लिए शामिल होने 

संभावना है LED लाइटिंग के साथ इसके सेफ्टी किट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

हिल स्टार्ट असिस्ट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम चार एयरबैग 

ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा दिया जा सकता है. 

कीमत की बता करें तो 6.33 लाख रुपये शुरु हैं