27-09 -2024

Kawasaki Ninja 1100 बाइक का ख़ुलासा जानिए कैसे !

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

जल्द ही अपनी नई निन्जा बाइक के साथ ऐंट्री मारने की तैयारी में है। ब्रैंड की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक़

 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख़ुलासा किया जाएगा। निन्जा 1100 को 1099cc के इन-लाइन, फ़ोर-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जाएगा, 

नया इंजन  142bhp के पावर की जगह 135bhp का पावर ही प्रोड्यूस करेगा, लेकिन इसका टॉर्क पहले की तुलना में 111Nm से बढ़ाकर 113Nm कर दिया गया है। 

इसके अलावा नई बाइक में थोड़ा बडे साइज़ का स्पॉकेट देखने को मिलेगा, जिसके बाद ऐक्सेलरेशन अनुभव अब और बेहतर हो सकता है।

इस बाइक की लंबाई-चौड़ाई या वीलबेस को पहले जैसा ही रखा जाएगा। हालांकि, इसके डिज़ाइन को थोड़ा और आकर्षक बनाने की कोशिश की जा सकती है।

ताकि पिछले मॉडल से यह बाइक थोड़ा अलग हटकर दिखाई दे। साथ ही इसके इलेक्ट्रानिक्स में भी कुछ नई चीज़ें जोड़ी जा सकती हैं।

इस साल की शुरुआत में ही निन्जा 1000 को अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा दिया था। देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक थी। 

ऐसे में यह कहना गलत ही होगा कि नई निन्जा 1100 को भारतीय दो-पहिया बाज़ार में नहीं उतारा जाएगा।