13 -09 -2024

 Honda U Go Electric : पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज और फीचर हैं जबरदस्त !

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

Honda की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज के मामले में जबरदस्त और इसके फीचर के बारे में जानते हैं 

फ्रंट एप्रन पर ट्रिपल बीम के साथ एक LED हेडलाइट और DRLs स्ट्रिप भी शामिल है।

12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर अलॉय व्हील 26-लीटर का बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है।

इस स्कूटर में  48V की लिथियम-आयन बैटरी एक बार चार्ज करने पर 65 से 130 किमी तक की रेंज देती हैं 

और इसमें लो-स्पीड वेरिएंट में 800W का हब मोटर है जिसकी टॉप स्पीड 43 km/h है।

48V, 30Ah की रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी क्षमता 1.44 kWh है जो इसे 65 km की रेंज देती है।

इस स्कूटर कीमत लगभग 85,000 से 90,000 रुपये हैं इसकी लॉन्चिंग 2024 के अंत तक हो सकती है

Yamaha R15 V4 : यमराज को दिखाने वाला बाइक जाने इसके धमाकेदार फीचर !