New-Gen Honda Amaze: जल्द ही होंडा लॉन्च करेगी !अपनी नई जनरेशन अमेज कार, कम कीमत में मिलेगा BMW का मजा
New-Gen Honda Amaze: दोस्तों आपको पता होगा होंडा की सबसे सस्ती सेडान कार जिसे भारतीय ग्राहक खूब पसंद किया करते थे। अब कंपनी इसी कार को एक नए लुक एवं नई जनरेशन के साथ मार्केट में फिर से उतारने वाली है। कंपनी द्वारा ऐसा कहना है। कि इस साल 2024 के त्योहारों के शुरुआती सीजन में ही मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। वही इस कार में आपको कई नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे। जो की पहले की तुलना में इस कार को और भी शानदार एवं बेहतर बनाएगा। तो चलिए अब इसके अन्य फीचर्स एवं कीमत से जुड़ी जानकारी को जानते हैं।
New-Gen Honda Amaze के नए डिजाइन जाने
कंपनी अबकी बार होंडा नए Amaze कार को मार्केट में एक नए एवं ताजा लुक के साथ उतारने वाली है। इसके साथ कंपनी द्वारा इसके केबिन में भी काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। विदेश में बिकने वाली होंडा की एंट्री लेवल सेडान कार से इसका स्टाइल और डिजाइन थोड़ा मिलता जुलता तैयार किया गया है। वही कुल मिलाकर देखें तो Amaze को कुछ कॉस्मेटिक एवं तकनीकी बदलाव को जोड़कर उतर जा रहा है। जिस हिसाब से इसके लोक में काम किया गया है। उसी हिसाब से इसके फीचर्स एवं इंजन पावर पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।
New-Gen Honda Amaze स्पेसिफिकेशन
Model | New-Gen Honda Amaze |
Max Power | 88.50bhp@6000rpm |
Boot Space | 420 Litres |
Max Torque | 110Nm@4800rpm |
Body Type | Sedan |
Fuel Type | Petrol |
ARAI Mileage | 18.3 kmpl |
price | RS 7.20 – 9.96 Lakh |
New-Gen Honda Amaze का देख फीचर्स
होंडा के इस Amaze कार में इस बार आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट से लेकर साइड प्रोफाइल तक सभी में काफी तगड़े लेवल की बदलाव को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि Amaze में नई एलइडी डीआरएलएस प्रोजेक्ट हैंडल जैसी सुविधा दी गई है। वही एलईडी कांबिनेशन तेल लैंप्स 14/15 इंच के डायमंड कट आलो विल की सुविधा भी मिल रही है।
इसके अलावा इसमें आपको मिलेंगे कुछ ऐसे नए फीचर्स जैसे की ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,रियर कैमरा, स्पीड सेंसिंग, कप होल्डर एवं ऑटो डोर लॉक फंक्शन की नई सुविधा भी दी गई है। इन सभी के अलावा रियल हार्वेस्टर कुंज कंट्रोल डिलीट, स्टेबल्स स्ट्रिंग ओर स्टार्ट स्टॉप जैसे बटन की सुविधा भी मिलगी। तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कर का फीचर्स कितना शानदार एवं बेहतरीन होने वाला है।
New-Gen Honda Amaze का इंजन पावर देखें
होंडा की ये अमेज कार केवल पेट्रोल वर्जन के तौर पर मार्केट में कदम रखेंगी। जिसमें आपको काफी बेहतर माइलेज परफॉर्मेंस की सुविधा मिलेगी। आपको बता दे इसमें 1.2 लीटर के चार सिलेंडर इंजन मिलेंगे। यह इंजन 89 बीएचपी की टॉप पावर और 110एमएम का पिक तर्क जनरेट करने के लिए हमेशा सक्षम रहते हैं। इसे मौजूदा नई जनरेशन के तौर पर तैयार किया गया है। वहीं इसमें आपको फाइव स्पीड मैनुअल या सीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा देखने को मिलेंगे।
New-Gen Honda Amaze में होगा कुछ एडवांस फीचर्स
होंडा के इस नए वर्जन के Amaze कार मे आपको काफी बेहतर डिजाइन और स्टाइलिंग फ्रीक्वेंसी देखने को मिलेगा। जिसे ग्लोबल स्पीक रिकॉर्ड के तौर पर तैयार किया गया है। और इसके साथ आपको एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें भी कई एडवांस एवं नई पीढ़ी के फीचर्स को शामिल किया गया है। जिससे कि जब भी ग्राहक इस कार को किसी लंबी दूरी के लिए ले जाए। तो उनको काफी बेहतर महसूस हो।
New-Gen Honda Amaze के कीमत को जाने
Honda Amaze कीमत की बात करें तो वह काफी कम रखा गया है जिसे भारतीय ग्राहक आसानी से खरीद सके आपको बता दे कि इसके कीमत में थोड़ा बढ़ोतरी नजर आएगी। क्योंकि जिस हिसाब से इसमें कई फीचर्स एवं इंटीरियर और अन्य बदलाव किए गए हैं इससे कंपनी द्वारा इसकी कीमत में भी कुछ उतार-चढ़ाव शामिल किया गया है वही इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 6.99 लाख से लेकर 9.60 लाख एक्स शोरूम कीमत के बीच होती है।
इसे भी पढ़े:-
Hero Xtreme 125 को धूल चटाने आई TVS Apache 125 की नई एडिशन, लग्जरियस फीचर्स और माइलेज की बाप !
Honda Activa का खेल करेगी, समाप्त मार्केट राज करेगा 2024 Yamaha Nmax 155 का ये दमदार स्कूटर
2 thoughts on “New-Gen Honda Amaze: जल्द ही होंडा लॉन्च करेगी !अपनी नई जनरेशन अमेज कार, कम कीमत में मिलेगा BMW का मजा”