
Hyundai Venue अपडेटेड इंजन और लाजवाब कीमत के साथ भारतीय बाजार में हुई पेश लुक इतनी शानदार !
Hyundai Venue एक बार फिर से अपने अपडेटेड इंजन और अपडेटेड कीमत के साथ पीस हो गई है। इसमें एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन को दिया गया है इसके डीजल इंजन की क्षमता भी काफी शानदार है। वही पावर की बात की जाए तो 1493 सीसी 1193 और 998 सीसी के मैनुअल ऑप्शन दिए गए हैं या मैन्युअल ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन के साथ भारतीय मार्केट में पेश हुई है। आपको बता दो कि दोस्तों इन तीन इंजन के साथ इसमें आपको अलग-अलग माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
वही यह वेरिएंट इंजन के साथ अपने नई स्टाइलिश लुक और डिजाइन नए लुक में उपलब्ध की गई है तो देखने में बहुत ही प्रीमियम और लग्जरियस लगती है। वहीं इसकी लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो इसकी भी लंबाई और चौड़ाई को बढ़ा दिया गया है साथ में या कलर भी काफी शानदार है जो लाल हेलो ब्लैक व्हाइट जैसी कलर में पेश की गई है। तो चलिए दोस्तों हम इसकी अपडेटेड फीचर्स और इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Hyundai Venue के अपडेटेड पावरफुल इंजन और माइलेज
Key specifications of Hyundai Venue
ARAI Mileage | 18.31 kmpl |
City Mileage | 16 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 998 cc |
No. of Cylinders | 3 |
Max Power | 118.41bhp@6000rpm |
Max Torque | 172Nm@1500-4000rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
Boot Space | 350 Litres |
Fuel Tank Capacity | 45 Litres |
जैसा कि हुंडई की तरफ से इस वेरिएंट में इसकी इंजन को अपडेट कर दिया गया है और इसमें पेट्रोल वेरिएंट उद्योग पेट्रोल एक डीजल वेरिएंट को दिया गया है। इसमें डीजल इंजन 1493 सीसी का है वही पेट्रोल इंजन 1197 और 998 सीसी में उपलब्ध किया गया है इसकी माइलेज की बात करें तो दोस्तों या 14.5 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज है। वहीं पर यह इंजन तीन सिलेंडर के साथ 6000 आरपीएम पर पावर को जनरेट करने वाले इंजन है जो हाई स्पीड के साथ अधिकतम पावर पिक्चर जनरेट करते हैं।
Hyundai Venue के फीचर्स
इस वेरिएंट की फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर में आपको काफी बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जिन पर आप बड़ा सामान भी रख कर ले जा सकते हैं। वहीं इसकी फ्यूल टैंक क्षमता की बात की जाए तो 45 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है और 5 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी भी उपलब्ध है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध है जो की एक बेस्ट फीचर है।
वहीं इसकी इंटीरियर पार्ट में आपको कई नए डिजिटल फीचर्स और कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Hyundai Venue के डिजिटल और सेफ्टी
फीचर्स जैसा कि यह वेरिएंट कई नए डिजिटल फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच किया गया है इसमें पैसेंजर एयरबैग और ड्राइवर एयरबैग दोनों को दिया गया है। और वहीं पर डिजिटल फीचर्स की बात करें तो दोस्तों इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे कई नए डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में काफी उपयोग में है।
साथ में चार्ज की भी सुविधा उपलब्ध की गई है और मनोरंजन के लिए साउंड सर्विस भी दी गई है जो की एक बेस्ट ऑप्शन है। वही ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें आपको बेहतरीन एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम मल्टी स्ट्रिंग फंक्शंस जैसे कई नए फंक्शन को दिया गया है।
Hyundai Venue की कीमत
दोस्तों आपको हुंडई के इस वेरिएंट में कीमत में काफी बड़ा डिफरेंट देखने को मिल जाता है जो कि कई नए वेरिएंट के साथ लांच हुआ है तो इसकी कीमत भी अलग-अलग है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें या 7 लाख से 13 लाख 48000 की बीच में इसकी कीमत को रखा गया है जो की अन्य वेरिएंट की भी कीमत शामिल है। जिसमें आपको पेट्रोल और तो डीजल दोनों इंजन मिलने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें :-
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: जानिए इस नई स्कूटर की बेहतरीन टेक्नोलॉजी और आकर्षक कीमत
60 KMPL माइलेज के साथ YAMAHA RX 100 की दमदार वापसी! नए Ai फीचर्स और पावरफुल इंजन देख चौंक जाएंगे आप