शानदार डिजिटल फीचर्स के साथ लांच हुई BMW F 900 GS Adventure ऑफ रोडिंग में मिलेंगे दो वेरिएंट !
BMW F 900 GS Adventure और बीएमडब्ल्यू F 900 जीएस के दो वेरिएंट को लांच किया गया है जहां दो वेरिएंट ऑफ रोडिंग भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। यह दोनों पावरफुल इंजन और शानदार डिजिटल फीचर्स के साथ लेस हैं। वही दोस्तों इसके लांचिंग की बात इसकी लीक हुए स्पेसिफिकेशन को जानकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। और लोगों का कहना है कि यह बाइक सुजुकी 800 को टक्कर देगी क्योंकि दोस्तों इन दोनों बाइक के लुक और डिजाइन काफी आपस में मिलते मिलते हैं ।
और उसके फीचर्स भी एक समान देखने को लगभग मिल जाते हैं वही कीमत को लेकर काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है और इन दोनों में आपको कीमत में काफी बड़ा अंतर भी देखने को मिलता है। जैसे कि दोस्तों यहां बाइक विदेशी कंपनी की बाइक है और उसे भारत में इंपोर्ट किया गया है तो उसकी कीमत में आपको इजाफा भी देखने को मिल सकता है। तो चलिए दोस्तों हम उसके फीचर्स और मिल रही कीमत के बारे में जानते हैं।
इसके दमदार इंजन और शानदार माइलेज
Engine Capacity | 895 cc |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 219 kg |
Max Power | 103.25 bhp |
Top Speed | 205 kmph |
इस बाइक की तुलना दूसरे बाइक तुलना में काफी या बेहतर साबित हुई है इसमें 895 सीसी की 2 सिलेंडर इंजन को दिया गया है या इंजन एयर कूलर इंजन है जो लंबे समय तक चलने के बाद भी ठंड रहती हैं। इसमें आपको शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है यह इंजन 6750 आरपीएम पर 85 bhp की पावर को जेनरेट करने वाले इंजन है इन इंजन की खास बात यह भी है।
कि यह अपनी पावर से किसी भी स्थान या पहाड़ी इलाकों पर बिना बंद हुए चले जाते हैं और काफी पावरफुल ताकत के साथ यह काफी तेज चलने में भी सक्षम है इसमें आपको 200 से ढाई सौ की शानदार स्पीड भी मिलने वाली है।
बेहतरीन फीचर्स
बीएमडब्ल्यू के इस वेरिएंट में डिजिटल फीचर से लेकर कई सेफ्टी फीचर्स को भी दिया गया है। जैसा कि आपको इस पर एक टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाला है जो की 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल ,फोन कनेक्टिविटी तथा एसएमएस नेविगेशन जैसे कई डिजिटल फीचर्स पाएंगे वहीं स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं जो आपको डिजिटल मिलने वाले हैं इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स लेकर काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है।
इसमें एबीएस प्रो के बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है वहीं इसके टायर्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है। तथा इसके रीडिंग इंजन ट्रैक तर्क कंट्रोल का भी शानदार है और इसकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी बेस्ट है।
शानदार लुक और कीमत
इस बाइक की लोक और डिजाइन कुछ इस तरह से की गई है जिसे सिर्फ एक एडवेंचर या ऐसा व्यक्ति जो लंबी-लंबी दूरी को तय करता है और अन्य अन्य देशों में घूमता है वह इस बाइक को ज्यादातर उसे कर सकता है क्योंकि दोस्तों इस बाइक को खास तौर पर उसी के लिए ही बनाया और डिजाइन किया गया है। आप इसे ज्यादातर पहाड़ों पर देखने को इस मिल जाता है इसकी मजबूती भी काफी शानदार है और वहीं बेहतरीन एलइडी लाइट्स के साथ इसमें आपको बेहतरीन बॉडी स्ट्रक्चर भी देखने को मिलता है ।
जो काफी प्रीमियम बाइक लगती है इसकी कीमत की बात करें दोस्तों आपको कीमत 13 लाख से 14 लाख रुपए के बीच में मिल जाती है। जो इस बाइक की खास बात यह है कि आपसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसमें आप मंथली पेमेंट 30 से 32000 रुपए तक करके इसे अपने घर खरीद कर ला सकते हैं या कंपनी की तरफ से एक ऑफर भी किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :-
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: जानिए इस नई स्कूटर की बेहतरीन टेक्नोलॉजी और आकर्षक कीमत
Honda CB350 RS बाइक दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ इतनी कम कीमत में हुई लॉन्च !