yamaha rx100 अपने पुराने अवतार में कर रही है वापसी नया लुक और शानदार डिजाइन ने जीत लिया लोगों का दिल !
yamaha rx100 अपने पुराने लुक और शानदार डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में एक बार फिर से वापसी करने वाली है जैसा कि इसमें 100 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ इसकी माइलेज काफी शानदार बाइक 80 और 90 के दशक की सबसे पावरफुल बाइक में से एक है जो पिछले कुछ सालों से लांच होना बंद कर दी गई थी कंपनी द्वारा इस बाइक को नहीं बनाया जा रहा था लेकिन दोस्तों हाल ही में नोटिफिकेशन निकाल कर आया है।
और वहीं पर इसकी स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं इसे बहुत ही जल्द नया रूप में तैयार किया जा रहा है और इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा इसकी कीमत और इसकी लोक तथा डिजाइन काफी शानदार है। वही पहले की अपेक्षाएं काफी पावरफुल दमदार बाइक होने वाली है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसे सबसे पहले 1985 में लॉन्च किया गया था इसमें आपको 4 स्ट्रोक और एयर कूल्ड इंजन मिलता था ।
लेकिन अब दोस्तों वहीं पर इसमें 100 सीसी के पावरफुल इंजन को दिया जा रहा है। साथ में इसकी हाई स्पीड में काफी ज्यादा होने वाली है तो चलिए दोस्तों हम इसके पावरफुल फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
yamaha rx100 के दमदार और पावरफुल इंजन
Mileage | – |
Displacement | 98 cc |
Engine Type | Air-Cooled, Single-Cylinder, Gasoline 7 Port Torque Induction |
No. of Cylinders | 1 |
Max Power | 11 PS @ 7500 rpm |
Max Torque | 10.39 Nm @ 6500 rpm |
Front Brake | Drum |
Rear Brake | Drum |
इसकी पावरफुल इंजन की तुलना की जाए तो दूसरे अन्य बैकों से काफी बेस्ट इंजन इसमें किया गया है जो की फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन है या इंजन लंबे समय के साथ लंबी दूरी को तय करने पर ठंडा रहता है और गम नहीं होता है। वहीं दोस्तों इसकी खास बात यह है कि इसमें 11 स की पावर जेनरेट करने वाले इंजन को दिया गया है। इस पाइप की टॉप स्पीड 100 से 110 किलोमीटर के बीच में रखी गई है जो की काफी बेस्ट स्पीड होने वाली है वहीं इसकी माइलेज भी काफी शानदार है जो 40 किलोमीटर प्रति लीटर दी गई है।
yamaha rx100 लुक और डिजाइन
जैसा कि दोस्तों इस बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह पुराने बाइक की अपेक्षा इसको नए अवतार में तैयार किया गया है इसके न्यू मॉडल और इसके बॉडी स्ट्रक्चर को पिछले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर बनाया गया है। आपको बता दें कि दोस्तों यहां बाइक काफी लंबी और काफी प्रीमियम लगती है और इस बाइक की खास बात यह है किसकी सेफ्टी फीचर्स काफी शानदार है। इसके सामने सिर पर आपको टॉप क्वालिटी की एलइडी लाइट्स और दो इंडिकेटर दिए गए हैं।
वहीं पीछे की तरफ दो इंडिकेटर के साथ रेड tail लाइट का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी बेस्ट फीचर्स है इसमें डिस्क ब्रेक इसके पिछले टायर्स तथा अगले टायर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और वहीं इसके फ्यूल टैंक क्षमता की बात करें तो इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है।
yamaha rx100 के डिजिटल फीचर्स
जैसा कि दोस्तों इस बाइक में आपको कुछ नए डिजिटल फीचर और इलेक्ट्रिकल फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। इसके डैशबोर्ड पर आपको स्पीडोमीटर टेकोमीटर ऑडोमीटर जैसे फ्यूल इंडिकेटर वाले ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। वहीं इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेफ और की दोनों फीचर्स को दिया गया है इसमें आपको ग्रे ब्लैक रेड व्हाइट जैसे कलर भी देखने को मिलते हैं जो काफी प्रीमियम और शानदार कलर हैं।
yamaha rx100 की कीमत
जैसा कि दोस्तों या बाइक भारतीय बाजार में दोबारा वापसी कर रही है और इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत आपको ₹100000 से ₹1 लाख ₹10000 के बीच में देखने को मिल सकती है। वहीं पर दोस्तों यह बाइक लेटेस्ट फीचर और प्रीमियम वर्जन के साथ लांच हुई है इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें :-
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: जानिए इस नई स्कूटर की बेहतरीन टेक्नोलॉजी और आकर्षक कीमत
5 thoughts on “yamaha rx100 अपने पुराने अवतार में कर रही है वापसी नया लुक और शानदार डिजाइन ने जीत लिया लोगों का दिल !”