15 -09 -2024

New Honda NX125 : एक्टिवा को टक्कर देने आ रही है होंडा का न्यू स्कूटर जानिए फीचर !

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

होंडा एक्टिवा बाजार में बिकने वाले मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है इसी को देखे हुए कंपनी ने न्यू स्कूटर लाया हैं 

NX125 को स्पोर्टी स्कूटर है, जिसमें ग्रेजिया टू-व्हीलर पावरट्रेन का इस्तेमाल किया हैं भारतीय बाजार में आते ही दूसरी स्कूटर को टक्कर देगा. 

इस स्कूटर में फ्रंट में मॉडर्न डुअल-पॉड एलईडी हेडलैम्प  इंडिकेटर्स के तौर पर भी काम करते हैं.

इस स्कूटर को शार्प एंगल्स देखने को मिल सकते हैं.

फीचर्स की बता करें तो फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट में दो छोटे स्टोरेज कंपार्टमेंट्स दिए गए हैं

अंडरसीट स्टोरेज  USB चार्जिंग पोर्ट भी इस नए टू-व्हीलर में लगाया गया है. इस स्कूटर में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर की दी गई है.

6-लीटर का फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 110mm है और वजन 106 किलोग्राम है, जो इसे हल्के 125cc स्कूटर्स में से एक बनाता है।

और कीमत की बता करे तो यहाँ 90,000 रुपये मिलेगा !

Venom F5 : दुनिया की सबसे तेज कार, कीमत इतनी हैं की लाखो लैंबॉर्गिनी आ जाएगी !