New Skoda Octavia: लॉन्च हो गई भारत मे न्यू जेनरेशन लग्जरियस सुविधाओं के साथ, जाने फीचर्स और शानदार कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Now

New Skoda Octavia: दोस्तों आपको बता दें। अगर आप भी कार दीवाने हैं। तो आपके लिए नई गुड न्यूज़ स्कोडा ने अपनी नई जनरेशन वाली Octavia Skoda को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। और यह ग्राहकों द्वारा खूब लोकप्रिय बन चुकी है। यह कार कंपनी की चौथी ग्लोबल की जनरेशन वाली बेस्ट कार होने वाली है। हालांकि इस कार को खरीदने के लिए भारतीय ग्राहकों को लगभग 2 साल से भी अधिक समय का इंतजार करना पड़ा था। लेकिन अब नए डिजाइन एवं नई टेक्नोलॉजी के साथ इसे मार्केट में पेश कर दिया गया है।

New Skoda Octavia का देखे डिजाइन और स्पेस

नई ऑक्टेविया को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है। इसमें आपको पहले की तरह ही ग्रिल की सुविधा देखने को मिलेगी। वहीं इस CAR को ज्यादा लुक देने के लिए इसे ट्रीटमेंट के साथ मार्केट में पेश किया जा रहा है! जिससे इसके डिजाइन को एडिशनल लोक बनाया जा सके! जो कि कस्टमर को अपनी और तेजी से आकर्षित करें। और सबसे खास बात यह रखी गई है। कि इसमें आपको टेललाइट की सुविधा पहले की तुलना में सबसे अधिक दी गई है।

New Skoda Octavia का देखें स्पेसिफिकेशन

ModelSkoda Octavia
Max Power187.74bhp@4180-6000rpm
ARAI Mileage15.81 kmpl
Fuel Tank Capacity50 Litres
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1984 cc
Max Torque320nm@1500-3990rpm
priceRS 27.35 – 30.45 Lakh

New Skoda Octavia में कुछ ऐसा होगा फीचर्स

नई ऑक्टेविया में कई आपको नए बदलाव देखने को मिलेंगे। जैसे कि इसके केबिन को भी कई नई अपग्रेड के साथ तैयार किया गया है। अगर आप इस के इंटीरियर की तरफ देखते हैं तो वह काफी बड़ा रखा गया है जो कि इसके पिछले वेरिएंट की तुलना में काफी बेहतर रखा गया है। और इसके साथ इसमें आपको 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। आई इसके अंदर फीचर्स की ओर देखते हैं।

इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस कर को और भी आधुनिक एडवांस बनाने के लिए कंपनी द्वारा इसमें कई एडवांस एवं नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे की टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल,एंबिएंट लाइटिंग, टच-बेस्ड रीडिंग,टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,मेमोरी फंक्शन, और एंबिएंट लाइटिंग, जैसे कई फीचर्स को शामिल किए गए हैं जिससे कि ग्राहक इस कर का आनंद भरपूर उठा सके।

New Skoda Octavia का इंजन पावर देखें

नई ऑक्टेविया में आपको काफी शानदार एवं पावरफुल इंजन पावर का सहयोग देखने को मिलने वाला है। जिसका उपयोग करके आप काफी लंबी दूरी को तय कर सकते हैं। इसमें आपको 2.0 लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की काफी पावरफुल रहता है। वही यह इंजन 188एचपी का अधिकतम पावर जेनरेट करने के लिए 320 म का तर्क जनरेट करता है। इसके साथ इसमें आपको 7 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी मिल जाएगी। और अगर इस कर के माइलेज की बात करें तो वह 15 किलोमीटर का माइलेज देता है यानी जब आप 1 लीटर तेल भरवाते हैं तो 15 किलोमीटर जा सकते हैं।

New Skoda Octavia में कुछ खास होगा रंग

यह कर मार्केट में कुल पांच रंगों के साथ आएगी। जिससे ग्राहकों के पास कलर पसंद करने के लिए अच्छे ऑप्शन शामिल रहेंगे। जिसमें कुछ कलर ऐसे शामिल रहने वाले हैं जो की लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट इत्यादि। यानी देखा जाए तो गांव के पास एक अच्छा विकल्प रहेगा कलर पसंद करने का तो चलिए आप इसकी कीमत के बारे में जान लेते हैं।

New Skoda Octavia का कीमत कितना होगा

बापू इस कर में काफी बेहतर सेफ्टी सुरक्षा दिए गए हैं एवं फीचर्स और डिजाइन के मामले में देखी जाए तो भी यह कर किसी कर से काम नहीं है हालांकि इस कर का मुकाबला सीधे काफी बेहतर कारों से होने वाली है तो लिए इसके कीमत को जान देते हैं कि कंपनी द्वारा इस कर का कीमत कितना निर्धारित किया गया है। इस कर की एक्स शोरूम प्राइस 25 लाख से शुरू होती है वही जब आप इसके टॉप मॉडल की ओर देखते हैं तो 28.99 लाख रहती है।

इसे भी पढ़े:-

Hero Xtreme 125 को धूल चटाने आई TVS Apache 125 की नई एडिशन, लग्जरियस फीचर्स और माइलेज की बाप !

मोबाइल एप्लीकेशन कंट्रोलिंग पावर के साथ लांच हुआ Bajaj Chetak 2024 मॉडल क्वालिटीदार फीचर्स और कीमत इतना सस्ता..?

Honda Activa का खेल करेगी, समाप्त मार्केट राज करेगा 2024 Yamaha Nmax 155 का ये दमदार स्कूटर

Leave a Comment